महान शक्ति संगठन ने किया बड़ा ऐलान मौर्य दम्पति के मामले में ठोस कानूनी कार्रवाई के लिए नि:शुल्क करेगा सहयोग
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ में मौर्य दाम्पत्य 2 में महिला की दर्दनाक मौत के मामले में महान शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश कुमार मौर्य जी के साथ मौर्य समाज के लोगो ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की एवं हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया महान शक्ति संगठन अब तक पूरे उत्तर प्रदेश में हो रहे मौर्य समाज के ऊपर अन्याय को लेकर सदैव आक्रमक रूख अपनाया है। राकेश मौर्य जी का कहना है कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक संगठन की ओर से हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कानूनी कार्रवाई के लिए नि: शुल्क सहायता करेगा।आजमगढ़ -थाना -रौनापार ग्राम पाण्डेयपुरा मे मौर्य दम्पति -02 मे शीला मौर्य की हत्या मामले मे पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उनको हर संभव मदत तथा न्याय दिलवाने हेतु संघर्ष किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी पकडे गए तथा आवास दिलवाने हेतु तथा इस मामले को हाईकोर्ट मे महान शक्ति अपील करेंगी एवं मुल्ज़िमो को आजीवन कारावास दिलवाने हेतु पूरा संघर्ष किया जायेगा जिसका सारा खर्च महान शक्ति सनज सेवा संगठन निःशुल्क केस लड़ेगा। इस मौके पर महान शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष -मा. राकेश कुमार मौर्य एवं प्रदेश अध्यक्ष – एवं आजमगढ़ जे वरिष्ठ पत्रकार जीतेन्द्र राम मौर्य साथ ही जिला अध्यक्ष – एवं ज्ञानसिखा टाइम्स के व्युरो चीफ जीतेन्द्र मौर्य, अचूक संघर्ष समाचार पत्र के आजमगढ़ चीफ प्रदीप कुमार मौर्य जी साथ ही आजमगढ़ की टीम में राजेंद्र मौर्य यूपीपीसीएल, इंजीनियर प्रसांत मौर्य, पवन मौर्य, रणधीर मौर्य एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता लोगो के साथ पहुंचकर पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात एव हर पहलू पर बातचीत कर जानकारी ली।