आजमगढ़ में शुरू हुआ स्कूल चलो अभियान, डीएम ने किया शुभारंभ, बच्चों को बंटी किताबें
School Chalo Abhiyan started in Azamgarh, DM inaugurated it, books distributed to children
आजमगढ़ 01 अप्रैल: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा डायट कार्यालय, जाफरपुर में आयोजित स्कूल चलो अभियान 2025-26 एवं निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद बरेली से स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण भी देखा गया।जिलाधिकारी ने कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पूरे प्रदेश भर में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन कराया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत जनपद आजमगढ़ में हम लोग अभिभावकों से अनुरोध कर रहे हैं कि अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेज कर शिक्षा ग्रहण कराएं। उन्होंने कहा कि जनपद में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा दी जा रही है। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में जिन बच्चों को शिक्षा दी जा रही है, उन्हें निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, ड्रेस, जूता मोजा, स्वेटर व मिड डे मील की सुविधा के साथ ही निःशुल्क एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जा रही है। उन्होने कहा कि छात्र/छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था हो चुकी है। साथ ही परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास भी चलाया जा रहा है। उन्होंने स्कूल चलो अभियान के माध्यम से लोगों से अपील किया कि स्कूलों में अपने बच्चों को नामांकन करायें एवं साक्षरता को आगे बढ़ायें, सुयोग्य नागरिक बनें और देश को आगे ले जायें। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर स्कूलों के मूलभूत सुविधाओं एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आशा है कि जनपद के शत प्रतिशत बच्चे स्कूली शिक्षा से जुड़ेंगे। कार्यक्रम में कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण भी किया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, प्राचार्य डॉयट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक, जनप्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।