बैरिया के सरकारी अस्पतालों में दवा एवं चिकित्सकों की भारी कमी, सूर्यभान सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज लगाई गुहार

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बैरिया, बलिया । क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी और भाजपा नेता ने सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर जयप्रकाशनगर , सोनबरसा सहित बैरिया विधानसभा के समस्त सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक व दवाओं की बेहद कमी के साथ – साथ व्याप्त दुर्व्यस्थाओँ के प्रति ध्यानाकर्षण कराते हुये सभी तथ्यों की जाँच व शासनादेश के अनुरूप व्यवस्थाओ को तत्काल बहाल कराने की मांग की है ।

उल्लेखनीय है कि स्थानीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की निरन्तर अनुपलब्धता और आम लोगों के परेशानियों के दृष्टिगत क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी व भाजपा नेता सूर्यभान सिंह ने 25 जुलाई को सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी को पत्र लिख कर स्थानीय स्वास्थ्य समस्याओं और दुर्व्यस्थाओँ को संज्ञान में लेते हुये समुचित कार्यवाही की गुहार लगाई है । समाजसेवी ने अपने पत्र मे कहा है कि सोनबरसा में 100 बेड और जयप्रकाशनगर में स्वयं आपके द्वारा ही उदघाटित 30 बेड का अस्पताल तो है , परन्तु इन अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी , दवाओं की कमी तथा अत्याधुनिक मशीनों की स्थापना के बावजूद किसी प्रकार का मरीजो के बीमारियों की जांच अथवा एक्सरे आदि का न हो पाना , दुर्भाग्य का विषय है । उन्होंने कहा कि स्थानीय क्षेत्र के अस्पतालों में सक्षम अधिकारियों की लापरवाही और व्यापत भ्र्ष्टाचार की वजह से जनता को सरकार के नीति-निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है,जिसके चलते आप और प्रदेश सरकार के छवि धूमिल हो रहा है , और लोगों में आक्रोश भी ।

सूर्यभान सिंह ने अपने पत्र में गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जी को लिखे पत्रों पर मांगी गई आख्या या निर्देशों का अधिकारियों द्वारा अनुपालन न करते हुए और आई जी आर एस में भी उल्टा-पल्टा जबाब देकर, इसका निस्तारण सही तरीका से नहीं जा रहा है,अतः जनता में आई जी आर एस की गरिमा भी गिरती जा रही है ।

इन सभी तथ्यों का त्वरित संज्ञान लेते हुये मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग के मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि इस सारे प्रकरणों की जांच त्वरित कार्यवाही करे ।

Related Articles

Back to top button