युवक ने युवती को घर में घुसकर मारी गोली

In Nalanda, a young man entered a girl's house and shot her, the matter is related to a love affair

नालंदा,( बिहार)। बिहार के नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के पीलीच गांव में एक युवक ने दिनदहाड़े युवती के घर में घुसकर गोली मार दी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक को मौके पर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।मिली जानकारी के मुताबिक, यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है। प्रेमिका प्रीति कुमारी अपने घर में बच्चों को पढ़ा रही थी, तभी प्रेमी नीतीश कुमार घर में घुस आया और उसने प्रीति को गोली मार दी। घटना की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे।गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने प्रेमी को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपी को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।हिलसा डीएसपी गोपाल कृष्ण ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लगता है। इलाके में स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button