विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए काशीवासियों के अलग प्रवेश द्वार का सफल ट्रायल

Successful trial of separate entrance for Kashi residents to visit Vishwanath temple

वाराणसी, 15 जुलाई: वाराणसी में काशी विश्वनाथ में दर्शन के लिए काशीवासियों के लिए अलग प्रवेश द्वार खोलने की चर्चा कई दिनों से चल रही है। अब मंदिर प्रशासन द्वारा इसका सफल ट्रायल कर लिया गया है। आगामी कुछ दिनों में रोजाना प्रवेश की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

 

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र और बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से काशीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल काशीवासी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश के लिए अलग द्वार की मांग कर रहे थे। अब प्रशासन ने इसको लेकर सफल ट्रायल कर लिया है। कुछ दिनों में ही यह व्यवस्था रेगुलर कर दी जाएगी। 22 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है, इसके कारण वाराणसी में कांवड़ियों की भारी संख्या दिखेगी। ऐसे में मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए अलग द्वार मिलने से यहां के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

इसको लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि “काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा काशीवासियों के लिए मंदिर परिसर में एक अलग प्रवेश द्वार की सुविधा दी गई है। इसमें नियमित दर्शनार्थियों और काशी की जनता के लिए यह सुविधा दी जाएगी कि वो सुबह चार से पांच बजे के बीच शिवलिंग का स्पर्श दर्शन और शाम को चार से पांच बजे तक बाबा का झांकी दर्शन कर पाएंगे।”

उन्होंने बताया कि, “अलग द्वार से प्रवेश करने का सफल ट्रायल काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा किया गया। काशीवासी दर्शन से पहले अपना पहचान पत्र दिखाएंगे। इसके बाद प्रवेश द्वार से उनको एंट्री दी जाएगी। दो से तीन दिनों में इस सुविधा को पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा। इस सुविधा से यहां के लोग काफी खुश हैं। उनका कहना है की आम लाइन में लगकर दर्शन के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना होगा।”

Related Articles

Back to top button