आजमगढ़:रिटायर कानूनगो की दबंगई करकट तोडा शिकायत करने पर परिवार को मारा पीटा पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

Azamgarh news:Retired Kanungo's highhandedness broke the garbage and beat up the family after complaining, victim appealed to SP for justice

आजमगढ़ ।कोतवाली थाना क्षेत्र मोहल्ला हीरा पट्टी निवासी आलमगीर पुत्र स्वर्गीय अब्दुल अजीज ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार। पीड़ित आलमगीर ने बताया हमारे घर के बगल में मोहम्मद शकील कुतुब मुस्तफा मकान बनाकर रहते हैं जो पैसे से पूर्व कानून को पद पर रह चुके हैं मेरे घर पर करकट रखा हुआ है जिसको बार-बार तोड़ दे रहे हैं 28/7/2025 को 1बजे मना करने गये तो उनके लड़के इसरार पुत्र शकील अजीम पुत्र शकील वकार पुत्र शकील द्वारा हमारे परिवार को मारने पीटने लगे और गाली गलौज करने लगे व जान से मारने की धमकी भी देने हैं पेशे से पूर्व कानूनगो का धौंस जमाते है इनका परिवार काफी दबंग व मनबढ किस्म के लोग हैं पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कर कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button