भदोही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

दिव्यांगजनों के समग्र आयामों को सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध-निवेदिता अस्थाना

दिव्यांगजनों को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार प्राप्त करने हेतु सीडीओ ने किया जागरूक

रिपोर्ट: असरफ संजरी

भदोही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से दिव्यांगजनों हेतु विधिक जागरूकता एवं साक्षारता तथा कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार प्राप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निवेदिता अस्थाना एवं मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह द्वारा किया गया।सचिव निवेदिता अस्थाना ने उपस्थित दिव्यांगजनों को विधिक व साक्षारता से जागरूक करते हुए प्रेरित किया कि दिव्यांगजनों के मुकदमों व न्यायिक प्रक्रियाओं में निःशुल्क शासकीय पैरबी व कार्यवाही की जाती है। साथ ही साथ उन्होंने दिव्यांगजनों को दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं से अच्छादित होने के लिए पात्रता योग्यता व आवश्यक डाक्यूमेंट के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिह ने सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं-दिव्यांग पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन, दुकान निर्माण/संचालन योजना, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन योजना, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना, मोटराज्ड ट्राइसाईकिल योजना पर विधिवत प्रकाश डालते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उपस्थित दिव्यांगजनों में से पेंशन, रोजगार, आवास प्राप्ति में आ रही समस्याओं पर सीडीओ का ध्यान आकृष्ट कराया। जिसपर तत्काल सीडीओ ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को उनका नाम व समस्या नोट करते हुए निस्तारण कराने का निर्देश दिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने दिव्यांगजन, कौशल विकास, दिव्यांगजनों को रोजगार हेतु पर ऑनलाईन आवेदन करने हेतु विधिवत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों और उनको कौशल विकास एवं रोजगार प्रदान करती संस्थाओं को समर्पित एक समावेशी डिजिटल पोर्टल है। साथ ही उन्होंने दिव्यांगजनों को बताया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में आच्छादित होने के लिए जानकारी प्राप्त करने एवं आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए दिव्यांगजन किसी भी शासकीय कार्य दिवस में आफिस टाइम कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विकास भवन में आकर सम्पर्क कर सकते है।
जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार ने दिव्यांगजनों के समग्र विकास पर उनको प्रेरित व प्रोत्साहित करते हुए बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्रालय के द्वारा दिव्यांगजनों को कौशल विकास व रोजगार मुहैया कराकर उन्हें राष्ट्रीय कार्य योजना में भागीदार बनाने के प्रति कटिबद्ध है। वर्तमान सरकार दिव्यांगजनों के प्रति बहुत संवेदनशील है। दिव्यांगजनों के समग्र जीवन के विविध आयामों के सशक्त बनाने के विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उनकों प्रेरित व प्रोत्साहित कर रही है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चीफ डिफेंस काउन्सिल दीपक कुमार रावत, सहायक डिफेंस काउन्सिल संदीप दूबे, नरेन्द्र मिश्र, कार्यालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के सहायक सहित विभिन्न दिव्यांगजनों ने सहभागिता दर्ज की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button