SDM ज्योति मौर्य तलाक केस में कोर्ट में नहीं हुई पेश,पत‍ि आलोक के वकील ने मांगी याच‍िका केस की कॉपी

SDM ज्योति मौर्य और उनके सफाई कर्मी पति आलोक कुमार मौर्य के बीच विवाद मामले में मंगलवार को दोनों को कोर्ट के सामने पेश होना था. एसडीएम ज्योति मौर्य प्रयागराज पारिवारिक कोर्ट में आज पेश नहीं हुई. ज्योति मौर्य के वकील ने हाजिरी माफी की कोर्ट ने अर्जी दी, जबकि आलोक कुमार मौर्य पारिवारिक अदालत में पेश हुए, आलोक मौर्य के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए ज्योति मौर्य की ओर से दाखिल वाद की कॉपी मांगी है.उम्‍मीद जताई जा रही थी क‍ि दोनों पत‍ि-पत्‍नी का प्रयागराज के पारिवारिक कोर्ट में आमना सामना होगा. प‍िछले कुछ द‍िनों से दोनों का पूरा मामला सोशल मीड‍िया पर छाया हुआ है. इस बीच आलोक मौर्य ने अपनी पत्‍नी पर कई आरोप लगाए थे और ज्‍योत‍ि मौर्य ने उन आरोपों का खंडन क‍िया था. ज्योति मौर्य ने आलोक कुमार मौर्या से अलग होने के लिए कोर्ट में अर्जी दाख‍िल की थी. पीसीएस अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्य और आलोक मौर्या के बीच संबंधों में दरार आ गई थी.SDM Jyoti Maurya and her cleaner husband Alok Kumar Maurya were due to appear before the court on Tuesday in a dispute case. SDM Jyoti Maurya did not appear in the Prayagraj Family Court today. Jyoti Maurya’s counsel applied for waiver of appearance. While Alok Kumar Maurya appeared in the family court, Alok Maurya’s counsel sought a copy of the plea filed on behalf of Jyoti Maurya to file a reply The couple will face each other in the family court in Prayagraj. The whole affair of the two has been in the spotlight on social media in recent days. Meanwhile, Alok Maurya had made several allegations against his wife and Jyoti Maurya had denied the allegations. Jyoti Maurya had filed a petition for divorce from Alok Kumar Maurya. After becoming a PCS officer, Jyoti Maurya and Alok Maurya had a rift in their relationship.पत‍ि आलोक मौर्य ने ने ज्योति मौर्य पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप लगाया था. ज्योति मौर्य ने पति आलोक कुमार मौर्या और उनके परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का धूमनगंज थाने में केस दर्ज करा रखा है. दोनों के बीच विवाद का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच विवाद का मामला सुर्खियों में बना हुआ है.आलोक मौर्या और ज्योति मौर्या की वर्ष 2010 में शादी हुई थी और बाद में 2015 में यूपीपीएससी में एसडीएम के पद पर ज्योति मौर्य का चयन हुआ. ज्योति मौर्य ने एसडीएम के पद पर 16 वी रैंक हासिल की थी. ज्योति मौर्य इन दिनों बरेली में चीनी मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं, जबकि पति आलोक कुमार मौर्या ग्राम पंचायत विभाग में प्रतापगढ़ जिले में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं.पति आलोक से अलग होने के लिए ज्योति मौर्य का आरोप है कि उनके पति और ससुर उनसे दहेज की मांग करते थे. जिससे वो तंग कर तलाक लेना चाहती हैं. SDM ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य आरोप लगा चुके हैं कि मनीष दुबे और ज्योति मौर्य मिलकर उनकी हत्या की साज़िश रच चुके हैं और इन्हीं सब आरोपों पर मनीष दुबे का बयान लेने की कोशिश की जा रही थी लेकिन मनीष दुबे कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे हालांकि उन्होंने आलोक मौर्या को ज़रूर चैलेंज कर दिया कि अगर उनका दावा है कि उन्होंने ज्योति को पढ़ाया तो उन्हें कम्पटीशन के पैटर्न के बारे में कुछ पता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button