आजमगढ़:खाद्य विभाग द्वारा एक ही दुकान पर की जा रही बार-बार छापेमारी,खाद्य विभाग के टीम द्वारा दुकानदार को दुकान सीज करने के दी गई धमकी
सुपर फास्ट टाइम्स से सुमित उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़:खाद्य विभाग द्वारा एक ही दुकान पर की जा रही बार-बार छापेमारी,खाद्य विभाग के टीम द्वारा दुकानदार को दुकान सीज करने के दी गई धमकी,आज शाम लगभग 4:00 बजे खाद्य विभाग की टीम अहिरौला के पकड़ी नहर पर स्थित बरनवाल किराना स्टोर पर पहुंची और दुकान एवं गोदाम में पहुंचकर जांच की गई इस दौरान खाद विभाग की टीम द्वारा दुकानदार से₹20000 की डिमांड की गई दुकानदार द्वारा बताया गया कि इतनी रकम मेरे पास नहीं है थोड़ी देर बाद खाद विभाग के टीम का ड्राइवर दुकानदार के पास आकर बताया कि₹15000 में ही साहब मान जाएंगे आनंन फानन में दुकानदार दुकान सीज होने के डर से उधार मांग कर₹15000 की व्यवस्था किया और खाद विभाग के ड्राइवर को₹15000 दुकानदार द्वारा दिया गया दुकानदार ने बताया कि खाद विभाग की टीम इसके 15 दिन पहले भी मेरी दुकान पर आकर के साफ-सफाई न होने की बात कही गई थी और आजमगढ़ कार्यालय पर आकर मिलने की बात कही गई दुकानदार ने बताया कि इस तरह से खाद्य विभाग की टीम द्वारा बार-बार मेरे दुकान पर आकर टारगेट बनाया जा रहा है दुकानदार ने बताया कि₹15000 लेने के बाद टीम द्वारा मेरी दुकान से कोई भी सैंपल नहीं ले जाया गया।वही जब इस संबंध में पत्रकारों द्वारा जब खाद्य विभाग अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज टीम द्वारा दो दुकानदारों का सैंपल लिया गया है और जब उनसे₹15000 की रिश्वत की बात की गई तो उन्होंने बताया कि दुकानदार किसको पैसा दिया है जा करके खुद पता करें इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।