रत्न गर्भा परिवार द्वारा विगत 207 रविवार से किया जा रहा पौधारोपण। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

देवरिया। रत्न , गरबा परिवार के सदस्यों द्वारा विगत 206 रविवार से लगातार कहीं ना कहीं मठ मंदिर शिक्षण संस्थाओं में पौधारोपण का काम किया जा रहा है इसी क्रम में आज 207 वे, रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज गरुलपार, देवरिया में तीन आम के पौधे चार अशोक के पौधे रोपए गए। इसके पूर्व बापू इंटर कॉलेज सलेमपुर, दास भगवान दास पीजी कॉलेज आश्रम बरहज, बराव इंटर कॉलेज, मझौली राज इंटर कॉलेज, श्री राम संस्कृत महाविद्यालय तेलिया शुक्ल, हनुमान मंदिर बारीपुर, वेणी इंटर कॉलेज मडकडा, सहित जगह-जगह रत्न गर्भा परिवार द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम चल रहा है रतन गरबा परिवार के अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा ने बताया कि इस परिवार का लक्ष्य प्रत्येक रविवार को किसी ने किसी शैक्षणिक आध्यात्मिक संस्थानों पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाता है उसी क्रम में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज गोरूल, देवरिया में पौधा रोपण का कार्य किया गया यह कार्य निरंतर चलता रहेगा विद्यालय के प्रबंधक कैनाकेंट मिश्रा ने इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित रत्नगर्भ परिवार को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी।

Related Articles

Back to top button