Burhanpur news:मतदाता जागरूकता अभियान:काला ताज महल में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक, जगह-जगह रंगोली उकेरकर भी फैला रहे जागरूकता
रिपोर्ट: रूपेश वर्मा
बुरहानपुर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल के निर्देश पर स्वीप कैलेंडर के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में तुलसी मॉल, रिलायंस मॉल, राजघाट, कमल टॉकीज चौराहा सहित अन्य स्थानों पर रंग–बिरंगी रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं द्वारा आकर्षक सुंदर रंगोलियां बनाई गईं। यह रंगोलियां मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं। बुधवार सुबह से देर शाम तक विभिन्न आयोजन हुए।वही सेवा सदन महाविद्यालय में भी छात्राओं ने उत्साह के साथ रंगोली प्रतियोगिता में सहभागिता की। स्वीप नोडल अधिकारी व जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख की उपस्थित में काला ताजमहल में स्वीप बुरहानपुर मानव श्रृंखला बनाई गई जो देखने में बड़ी ही मनमोहक रही। मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं, शासकीय अधिकारीगण,कर्मचारीगण तथा गणमान्य नागरिक शामिल हुए।