रासायनिक, जैविक, रेडियोधर्मी और आणविक हमलों से सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण उपकरणों की खरीद

[ad_1]

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय सेना ने भारत में विकसित ऑटोमैटिक केमिकल एजेंट डिटेक्शन एंड अलार्म सिस्टम की खरीद का फैसला लिया है। ऑटोमैटिक केमिकल एजेंट डिटेक्शन एंड अलार्म सिस्टम (एसीएडीए) का उपयोग पर्यावरण से वायु का नमूना लेकर रासायनिक युद्ध के लिए उपयोग में लाए जाने वाले एजेंटों (सीडब्‍ल्‍यूए) और इसके लिए तैयार किए गए विषैले औद्योगिक रसायनों (टीआईसी) का पता लगाने में किया जाता है।

यह आयन मोबिलिटी स्पेक्ट्रोमेट्री (आईएमएस) के सिद्धांत पर काम करता है। इसमें हानिकारक एवं विषैले पदार्थों का निरंतर पता लगाने तथा निगरानी के लिए दो अत्यधिक संवेदनशील आयन मोबिलिटी स्पेक्ट्रोमेट्री (आईएमएस) सेल होते हैं।

यह सिस्टम रासायनिक, जैविक, रेडियोधर्मी विकिरण वाले पदार्थों और आण्विक हमलों से सुरक्षा के लिए उपयोगी है। स्वदेशी उपकरणों के उपयोग के लिए की गई भारतीय पहल की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

भारतीय और स्वदेशी खरीद श्रेणी के अंतर्गत 80.43 करोड़ रुपये की लागत से 223 ऑटोमैटिक केमिकल एजेंट डिटेक्शन एंड अलार्म सिस्टम की खरीद के लिए मेसर्स एल एंड टी लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। ये स्वदेश में ही डिजाइन, विकसित और निर्मित हैं।

इस खरीद से एक ओर जहां भारतीय सेना की क्षमता और शक्ति में बढ़ोतरी होगी, वहीं दूसरी ओर भारत सरकार के आत्मनिर्भरता अभियान को काफी बढ़ावा मिलेगा। इस अनुबंध के तहत उपकरणों के 80 प्रतिशत से अधिक घटकों और उप-प्रणालियों की खरीद स्थानीय स्तर पर ही की जाएगी।

ऑटोमैटिक केमिकल एजेंट डिटेक्शन एंड अलार्म सिस्टम को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान, ग्वालियर ने डिजाइन और विकसित किया है।

फील्ड यूनिटों में स्वचालित रासायनिक एजेंट पहचान और चेतावनी (एसीएडीए) प्रणाली को शामिल करने से इस क्षेत्र में भारतीय सेना की रक्षात्मक क्षमता में काफी वृद्धि होगी। साथ ही, शांति काल में, विशेष रूप से औद्योगिक दुर्घटनाओं से संबंधित आपदा राहत से जुड़ी परिस्थितियों में प्रतिक्रिया के लिए भी इनका उपयोग किया जा सकेगा।

–आईएएनएस

जीसीबी/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button