आजमगढ़:जब प्रेम का भूत हुआ सवार तब किशोरी के साथ दुष्कर्म कर वीडियों वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

When the ghost of love came riding Accused of raping a teenager and making the video viral, arrested

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़:पुलिस के अनुसार 25 दिसंबर 24 को वादी मुकदमा थाना बिलरियागंज पर आकर लिखित तहरीर दिये कि विपक्षी कैफ पुत्र ताहिर निवासी जमीन रसूलपुर थाना रौनापार जिला आजमगढ़ द्वारा वादी की नाबालिक लड़की के साथ दिनांक 26/7/2024 को छेडखानी करते हुऐ अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है तथा अपने दोस्तो को वीडियो देकर वायरल कराया जा रहा है, उक्त वायरल वीडियो के सम्बन्ध में भी कैफ से पूछने गया पर वह गाली गलौज करते हुऐ जान से मारने की धमकी दे रहे है ।
इस सम्बन्ध में थाना बिलरियागंज पर मु0अ0सं0 442/24 धारा 64/115(2)/352/351(2) बी0एन0एस0 व 3/ 4 पाक्सो व 67बी आई.टी. एक्ट. पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
इसी बीच विवेचना के दौरान निरीक्षक अपराध अशोक कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु डीआईजी आजमगढ़ से अनुमति प्राप्त कर दिनांक 22.03.2025 को स्थान हाफिजनगर थाना भोइवाड़ा भिवंडी जनपद ठाणे (महाराष्ट्र) पहुँचकर अभि0 शेख मोहम्मद कैफ उपरोक्त को नियमानुसार दिनांक 23.03.2025 को समय करीब 00.15 बजे हिरासत पुलिस लिया गया तथा दिनांक 27.03.2025 तक का ट्राजिंट रिमाण्ड स्वीकृत किया गया गया। अभियुक्त को दिनांक 23.03.2025 को समय करीब 00.15 बजे मुम्बई से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता है शेख मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद ताहिर हाल पता आयसा अपार्टमेंट चौथा तल हाफिजनगर थाना भोइवाड़ा भिवंडी जनपद ठाणे (महाराष्ट्र) स्थायी पता ग्राम जमीन रसूलपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़

Related Articles

Back to top button