आजमगढ़:जल जीवन मिशन हर घर जल योजना स्वच्छता एवं पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया शुभारंभ
आजमगढ़।राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ शासन द्वारा संचालित कार्यक्रम जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना के अंतर्गत ब्लाक मुहम्मदपुर मे एक दिवसीय नुक्कड़ नाटक सहित नौ एक्टिविटी का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी ने हर घर जल योजना पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि पानी की बचत एवं शुद्ध पेयजल के सेवन से मनुष्य मे होने वाली अनेक बीमारियों से बचाया जा सकता है ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि. खंड विकास अधिकारी डॉक्टर आराधना त्रिपाठी एवं एडीओ पंचायत श्रवण कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर टीमों को गांव के लिए रवाना किया गया जिसमें ब्लॉक सभागार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल से होने वाली बीमारी एवं उसके घरेलू उपचार , शासनद्वारा लगाई जाने वाली पाइप लाइन के बारे में तथा हर ग्राम पंचायत में नाटक, स्वच्छता मेला, प्रदर्शनी, सोशल मैपिंग, प्रोजेक्टर, पेयजल की बैठक प्राथमिक व जूनियर विद्यालय पर आंगनवाड़ी स्वच्छता कल्याण की बैठक कराके नौ एक्टिविटी माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। खंड विकास अधिकारी डॉक्टर आराधना त्रिपाठी ने ब्लॉक परिसर में लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।मौके पर एडीपीसी मैनुद्दीन, एडीपीसी परवेज आलम मास्टर, ट्रेनर ए एन मौर्य , खंड प्रेरक अजय सिंह,नागेंद्र उपाध्याय, सुमन शर्मा ,हरिशंकर सोनकर ,सुजीत सैनी , अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, प्रशांत यादव, रामचंद्र राम शशिकांत ,राकेश यादव,जयप्रकाश यादव ,मनीष यादव ,नागेंद्र प्रसाद आनंद सरोज, शिक्षाराय , प्रिति सिंह, तकनीकी सहायक रामाश्रय दलसिंगार बृजभान शर्मा नंदलाल , जनार्दन आदि लोग मौके पर मौजूद रहे