गायत्रीनगर पहाड़ी पर लुटेरों की सक्रियता से दहशत: चार युवकों ने मारपीट कर २५ हजार रुपये लूटे

Terror due to activities of robbers on Gayatrinagar hill: Four youths assaulted and looted 25 thousand rupees

 

रवि तिवारी

भिवंडी- भिवंडी के गायत्रीनगर, रामनगर पहाड़ी पर बीते शुक्रवार की रात चार युवकों द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक पीड़ित अफज़ल छब्बन खान ने बताया कि वह रात ११:३० बजे घर लौट रहा था, चार लोगों ने उसे रोका। लुटेरों ने पहले पैसा देने का दबाव बनाया और जब उसने इनकार किया, तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसकी घर से २५ रुपये नकद छीन लिए। घटना के बाद पीड़ित ने किसी तरह से वहां से बचकर शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शांतिनगर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चारों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(6), ३३३,११५(२), ३२४ (४) और ३५२,३५१(२),३(५) सहित क्रिमिनल लाॅ अमेंटमेंट ३,७ के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.इस घटना से गायत्रीनगर क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसे मामलों से क्षेत्र में असुरक्षा बढ़ रही है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जाए। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पाटील कर रहे है।

Related Articles

Back to top button