आजमगढ़:शेखपुरा के ग्रामीणों ने गांव में साफ सफाई व्यवस्था ध्वस्त होने पर किया विरोध प्रदर्शन, अधिकारियों से लगाई गुहार
Azamgarh: Villagers of Sheikhpura protested against the collapse of sanitation system in the village, appealed to the officials
बलरामपुर आजमगढ़ से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के पल्हनी ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा के ग्रामीणों ने गांव में साफ सफाई व्यवस्था ध्वस्त होने का जिम्मेदार लोगों पर आरोप लगाया है । परेशान ग्रामीणों ने गांव में विरोध प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश जताया है । ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नालियां पूरी तरह से जाम पड़ी हुई है जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा रहता है । जिससे दुर्गंध और मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान हैं संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है । गांव में तैनात सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं इस संबंध में जिम्मेदार लोगों से शिकायत की गई लेकिन अब तक समस्या का निस्तारण नहीं हुआ । जहां सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन का अभियान चलाया जा रहा है तो कई जिम्मेदार लापरवाही कर उसका पलीता लगाने में लगे हैं । जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है हमारी उच्च अधिकारियों से गुहार है कि गांव में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण हो ।