Azamgarh news:धान के खेत में मिला विवाहिता का शव

रिपोर्ट:कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज/आजमगढ़:धान के खेत में मिला विवाहिता का शव कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवरगंज स्थित धान के खेत में शुक्रवार की सुबह अतरौलिया थाना क्षेत्र के खोनहनपुर गांव निवासी 45 वर्षीय और इंदावती का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों संग मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।इंदावती दो पुत्र, एक पुत्री और पति के साथ घर पर रहती थी। पति मजदूरी कर परिवार के जीवन चलते हैं। मृतका के पति रामचेत ने बताया कि शाम को जब मैं सिवान में घास करने के लिए गया तो उससे कुछ ही देर बाद मेरा पुत्र विशाल मुझे बुलाने के लिए आया। जब हम पिता पुत्र घर पहुंचे तो इंद्रावती घर से गायब थी। परिवार के अन्य लोगों के साथ देर रात तक काफी खोजबीन किया लेकिन इंद्रावती का कहीं पता नहीं चल सका। सुबह कप्तानगंज थाने से फोन आया कि इंद्रावती धान के खेत में मृत पड़ी है। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। कप्तानगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया विवाहिता की जहर खाने से मौत हुई है क्योंकि इसके बगल में सल्फास की गोली का पैकेट भी मिला है, पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



