Azamgarh :अपर पुलिस महानिदेशक जोन वाराणसी ने प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ़ कुंटू सिंह के गैंग में शामिल 19 सदस्यों का जोन स्तर पर आईआर गैंग पंजीकृत

अपर पुलिस महानिदेशक जोन वाराणसी ने प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ़ कुंटू सिंह के गैंग में शामिल 19 सदस्यों का जोन स्तर पर आईआर गैंग पंजीकृत

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव

प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह पुत्र स्वर्गीय रुद्र प्रताप सिंह जीयनपुर कोतवाली निवासी छपरा सुलतानपुर द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपराधी गतिविधियों से अवैध धन कमाने के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़ मऊ जौनपुर एवं लखनऊ में हत्या लूट डकैती चोरी तथा हत्या के प्रयास वह धोखाधड़ी जैसे जघंय अपराध करते हैं l इन अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण निगरानी हेतु ध्रुव सिंह और कुंटू सिंह पुत्र स्वर्गीय रुद्र प्रताप सिंह को वह उनके सदस्यों के विरुद्ध गैंग पंजीकरण करने हेतु दिनांक 14.10.2024 को रिपोर्ट भेजी गई पुलिस उपमहानिरीक्षक के अनुमोदन पर श्री पीयूष मोर्दिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा उनके9 सहयोगी/ सह अभियुक्त वंदना सिंह पत्नी ध्रुव सिंह,शिव प्रकाश पुत्र लालचंद निवासी सदरारपुर थाना मुबारकपुर, बालकरण उर्फ साधु यादव पुत्र अर्जुन यादव हरई इस्माइलपुर, राजेंद्र यादव पुत्र रामसूरत यादव करतारपुर, शिवेश कुमार सिंह पुत्र रामबली सिंह छपरा सुलतानपुर, मनोज सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी हरई इस्माइलपुर, अभिषेक सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी खुटहन, रामकरण यादव पुत्र अर्जुन यादव निवासी हरई इस्माइलपुर वह मनोज सिंह पुत्र बाल गोविंद सिंह निवासी सुतरही को गैंग जोन स्तर पर आई आर 36 के रूप में सूचीबद्ध किया गया इसी क्रम में नए 10 लोगों को भी सूचीबद्ध किया गया जिसमें प्रदीप कुमार सिंह पुत्र राम अवध निवासी कबूतरा, मोहसिन और टीपू पुत्र आलमगीर निवासी अतरकक्षा, फैसल पुत्र अनवर निवासी अतर कक्षा, सरफराज पुत्र अब्दुल भाई निवासी बर्दिया अतर कक्षा, सुनील सिंह पुत्र स्वर्गीय तीर्थ निवासी बगावर ताहीरपुर, मनोहर सिंह पुत्र क्लीन सिंह निवासी भदीड़, सूर्य प्रकाश यादव उर्फ घल्लर पुत्र लचीराम निवासी आरिफपुर, रिजवान पुत्र जुम्मन निवासी समुद्रपुर, मुन्ना सिंह पुत्र स्वर्गीय श्रीकांत सिंह निवासी छपरा सुलतानपुर, पंकज पांडे पुत्र रामाश्रय पांडे निवासी धानपुर थाना सिधारी आजमगढ़ को उनके क्रियाकलापों पर सूक्ष्म एवं अपनी दृष्टि रखने के उद्देश्य से इस गैंग में शामिल किया गया है l

Related Articles

Back to top button