जौनपुर:एक दिवसीय उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-शमीम
मड़ियाहूं ,जौनपुर।स्थानीय नगर के पी जी कॉलेज में सूक्ष्म लघु एवम मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के विकास विभाग एवम महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में एम एस एम ई विकास विभाग नैनी प्रयागराज के संयुक्त निदेशक श्री एल बी एस यादव, सहायक निदेशक श्री संजय कुमार, भारतीय स्टेट बैंक मड़ियाहूं के शाखा प्रबंधक श्री सुजीत सिंह उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में संयुक्त निदेशक श्री यादव ने मंत्रालय की उद्यमिता विकास कार्यक्रमों से अवगत कराया और छात्रों को उद्यमिता के कई आयामों से परिचित कराया साथ ही कई सफल उद्यमियों के उदाहरण भी साझा किए। विशिष्ट वक्ता के रूप में सहायक निदेशक श्री संजय कुमार ने मंत्रालय के अधीन चल रहे विभिन्न प्रशिक्षण, प्रोत्साहन एवम ऋण अनुदान कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि उद्यमिता आपकी पीढ़ियों के लिए है जबकि नौकरी सिर्फ आप तक रहेगी। स्टेट बैंक के प्रबंधक श्री सुजीत सिंह ने उद्यमियों को आसान ऋण सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन , कार्यक्रम के संयोजक डॉ. विवेक कुमार मिश्र ने किया। डॉ. मिश्र ने वर्तमान जनांकिकी सुलाभ एवम रोजगार परिदृश्य में उद्यमिता के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. आंजनेय पांडेय ने की। मंच संचालन डॉ अमिताभ पांडेय ने किया। डॉ अमिताभ कुमार के निर्देशन में सांस्कृतिक समिति के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आशुतोष शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. अजय वर्मा, डॉ जय प्रकाश दुबे, डॉ. विजय चतुर्वेदी, डॉ आषुतोष शर्मा, डॉ विवेक सिंह, डॉ त्रिपुरारी उपाध्याय, डॉ दयासिन्धु, डॉ ज्ञानेश त्रिपाठी, डॉ रत्नेश त्रिपाठी, डॉ हौंसिला पांडेय, डॉ. रवींद्र तिवारी सहित बडी संख्या में शिक्षक एवम छात्र छत्राएँ उपस्थित रहे। सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को कार्यक्रम से संबंधित अध्ययन सामग्री एवम जलपान का वितरण कराने के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।