पत्रकार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन 6 जनवरी को
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
सलेमपुर, देवरिया। पत्रकार एसोसिएशन की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार भारती की अध्यक्षता में संपन्न हुई,जिसका संचालन उदय प्रताप सिंह ने किया। बैठक में प्रांतीय अधिवेशन के अलावा नई कार्यकारिणी के गठन कर चर्चा हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्ष 2025 के लिए आगामी 6 जनवरी को देवरिया जनपद की नई कमेटी का चुनाव सलेमपुर के मीरा लाॅन में होगा। चुनाव में देवरिया जनपद की समस्त तहसीलों सहित जिला कमेटी का चुनाव होगा। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौरसिया एवं प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने सभी पत्रकार साथियों से चुनाव प्रकिया में भाग लेकर देवरिया की नई कमेटी गठित कराने की अपील किया है। राष्ट्रीय संयोजक सत्य प्रकाश पाण्डेय ने विडियो कालिंग के जरिए बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा।
बैठक में सुभाष मिश्र, फैज इनाम खान, राधाकांत पाण्डेय, चंद्र प्रकाश शुक्ल, भगवान उपाध्याय, बेचू प्रसाद सिंह, विनोद बरई, रविशंकर तिवारी, प्रदीप कुमार मौर्य, बसंत मिश्र, विजय बहादुर बौद्ध, प्रशांत पाण्डेय, रजनीश धर दुबे, सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।