एसपी ने चार निरीक्षकों को किया इधर-उधर, बदले दो थानाध्यक्ष
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
Ballia News : पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत चुनाव आयोग के अनुमोदन पर जनहित एवं प्रशासनिकहित में चार पुलिस अधिकारियों का स्थानान्तरण किया है।
निरीक्षक मूल चन्द्र चौरसिया को प्रभारी रिट सेल से प्रभारी निरीक्षक गड़वार बनाया गया। वहीं, निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को प्रभारी चुनाव सेल को प्रभारी निरीक्षक दुबहड़ बनाया गया। प्रभारी निरीक्षक गड़वार संजय शुक्ला व थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइन बलिया से संबद्ध किया गया।