बदायूं:ई रिक्शा चालक का मिला शव पुलिस ने एक हत्यारे को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:अनुज कुमार तोमर
बदायूं:दिनांक 04.02.2024 को थाना मुजरिया क्षेत्र से ई- रिक्शा सहित लापता युवक सत्यवीर उर्फ बन्टू पुत्र स्व0 कुवरपाल निवासी ग्राम सगराय थाना मुजरिया जनपद बदायूँ के बरामद शव के सम्बन्ध मे उक्त घटना को कारित करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व लूटे गये रूपये व ई-रिक्शा की बैट्री की बरामदगी ।थाना मुजरिया क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सगराय के रहने वाले ई-रिक्शा चालक सत्यवीर उर्फ बन्टू पुत्र स्व0 कुंवरपाल की गुमशुदगी दिनांक 05.02.2024 को वादी श्री ओमकार पुत्र चौखेलाल निवासी ग्राम सगराय थाना मुजरिया जनपद बदायूँ द्वारा दर्ज करायी गयी तो उक्त गुमशुदा की तलाश हेतु थाना मुजरिया पुलिस बल द्वारा समस्त सार्थक प्रयास किये गये । दिनांक 11.02.2024 को वादी श्री ओमकार पुत्र चौखेलाल द्वारा थाना मुजरिया पर एक लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि मेरे भतीजे सत्यवीर उर्फ बन्टू का शव विद्युत उपकेन्द्र मुजरिया के सामने सडक पार एक खण्डर नुमा मकान मे पडा हुआ है जिसकी अज्ञात लोगो ने हत्या कर शव को छिपा दिया है। इस सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 33/2024 धारा 302/201 भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक मुजरिया श्रीमती रेनू सिंह के सुपुर्द की गयी । उक्त अभियोग के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सहसवान महोदय के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक के अधीन एक टीम का गठन किया गया। परिणामस्वरूप अल्प अवधि में ह्यूमन और टेक्नीकल इंटेलीजेन्स के सहयोग से घटना का सफल अनावरण किये जाने में सफलता प्राप्त की गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button