मुंबई:चेंबूर में कोली महोत्सव 22 फरवरी से
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
• मुंबई,:माहुल ग्राम समिति एवं माहुल ग्राम हनुमान मंदिर ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व नगरसेवक राजेंद्र माहुलकर द्वारा चार दिनों तक की 17वां माहुल फेस्टिवल कोली महोत्सव आयोजित किया गया है। यह 22 से 25 फरवरी के बीच चेंबूर के माहुल गांव में आयोजित किया गया।. महोत्सव की शुरुआत 22 फरवरी को शाम 5 बजे श्री एकवीरा ऐ देवी की पालकी यात्रा के साथ होगी। यह पालकी हनुमान मंदिर से माहुल मैदान तक निकलेगी और यहां अगले 3 दिनों तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से 11 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इस दौरान मछली, चावल की रोटी की मेजवानी रखी गई है। इसके अलावा पारंपरिक नृत्य और अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ आगरी कोली समुदाय का स्वादिष्ट मटन,, मछली और चावल की रोटी जैसे व्यंजनों की दावत भी होगी। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र माहुलकर, सचिव आशीष चव्हाण, उप सचिव जगन्नाथ पाटिल और अन्य पदाधिकारियों ने क्षेत्र के नागरिकों से इस उत्सव का लाभ उठाने की अपील की है।महोत्सव में कई सिने कलाकार और राजनीतिक नेता भी मौजूद रहेंगे. इसका उद्देश्य एग्री कोली भाइयों की प्रतिभा को आगे बढ़ाकर समुदाय की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना है।