आजमगढ़:अंबिका सेवा संस्थान ने विकलांग भानु बनवासी को कंबल कपड़े देने के साथ ट्राई साइकिल देने का दिया आश्वासन
आजमगढ़: मुहम्मदपुर विकासखंड अंतर्गत बिंद्रा बाजार में स्थित अंबिका सेवा संस्थान कार्यालय के सामने से गुजर रहे भानु बनवासी विकलांग जो दोनों पैरों से हैl भानु को रोककर अंबिका सेवा संस्थान के प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने ठंड को देखते हुए कंबल और कपड़े प्रदान किया और उसे ट्राई साइकिल देने का आश्वासन भी दिया भानु ने बताया कि उसे ना तो ट्राई साइकिल मिली या नहीं आवास मिला है वह मोहम्मदपुर विकासखंड के कलंदरपुर गांव का रहने वाला है दोनों पैरों से विकलांग होने के कारण वह जमीन पर घसक कर भीख मांग कर अपना पेट पालन करता है संगठन के सदस्यों द्वारा लगातार ठंड शुरू होने के पहले दिन से ही कंबल वितरण अभियान शुरू कर दिया गया अब तक संस्था द्वारा 400 से अधिक कंबल वितरित किया जा चुका है मोहम्मदपुर विकासखंड के बिंद्रा बाजार मोहम्मदपुर गंभीरपुर दयालपुर रजमो रसूलपुर व जनपद के सदर अस्पताल महिला अस्पताल मुख्य चौक रोडवेज के आसपास विभिन्न स्थानों पर भी संस्थान के सदस्यों द्वारा वितरण अभियान चलाया जा रहा है वहीं 500 अधिक गरीब बच्चों को टोपी वितरण का काम भी शुरू हुआ है जिसमें मुख्य रूप से पवन अस्थाना लकी श्रीवास्तव पवन शर्मा आशीष सेठ अजय श्रीवास्तव प्रिंस कुमार मौजूद रहे,