Azamgarh news:छुट्टा पशुओं से किसान परेशान,जिम्मेदार बेखबर

रिपोर्ट राहुल पांडे

(गंभीरपुर)आजमगढ़:एक तरफ जहां सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशाला में रखने का संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं लेकिन उनके ही आदेश की धज्जियां संबंधित विभाग उड़ाता हुआ नजर आ रहा है। इस समय गंभीरपुर थाना क्षेत्र में खेत से लेकर रोड तक छुट्टा पशुओं की इतनी तादाद बढ़ गई है कि कहीं रोड पर छुट्टा पशुओं से लड़का बाइक सवार व चार पहिया वाहन सवार घायल हो जा रहे हैं या बड़े वाहन से लड़कर छुट्टा पशुओं की मौत हो जा रही है तो कहीं दर्जनों की संख्या में एक झुंड बनाकर किसानों की फसलों को रौदते हुए नजर आ रहे हैं जिस से किसानों से लेकर आम जनमानस में काफी आक्रोश फैला हुआ है आखिर इस समस्या का निदान हमें कब मिलेगा। देवराज यादव, मोहन यादव, राम रूप यादव, शशिकांत उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, सुभाष यादव, नरसिंह यादव,जगदीश राय, विपिन सिंह, विनोद यादव समेत अन्य किसानो ने सम्बंधित विभाग का ध्यान अखिलेश कराते हुए मांग किये है की इस समस्या सभी लोगों को जल्द से जल्द निजात मिले।

Related Articles

Back to top button