आज से गणेश महोत्सव की शुरूआत
रिपोर्ट: शमीम
मडियाहू:जौनपुर/ स्थानीय नगर में श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर समस्त पूजन समितियां 19 सितम्बर को भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को जगह—जगह बनाये गये अस्थायी पण्डालों में स्थापना करेंगी। तत्तपश्चात सात दिवसीय पूजा अर्चना हो होगी।
बताया जाता है कि आयोजन को लेकर पूजन समितियों द्वारा गणेश प्रतिमाओं को पूजन पण्डाल की ओर ले जाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।