अपर जिला प्रशासन गौरव कुमार श्रीवास्तव ने सरयू तट का किया निरीक्षण।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया।
अपर जिला प्रशासन गौरव कुमार श्रीवास्तव सरयू नदी पहुंचकर घाटों का निरीक्षण कर कर्मचारीयों को श्रद्धालुओं के लिए अलाव, लाइट, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम लगानें का निर्देश दिया जिससे स्नान करने आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके।
एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने स्नान घाटों का निरीक्षण कर कर्मचारियों को घाटों पर चेंजिंग रूम, लाइट, एवं सुरक्षा के इंतजाम के निर्देश दिए गए उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए अलाव की भी व्यवस्था की जाए जिससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सकें। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है स्नान करने आए श्रद्धालुओं के लिए घाट पर अलाव की व्यवस्था की गई है।