बांग्लादेशियों की धरपकड़ तेज तीन महिला सहित ४ बंगलादेशी गिरफ्तार एक माह के भीतर २३ बांग्लादेशी पर हुई कार्रवाई
The crackdown on Bangladeshis has intensified. 4 Bangladeshis including 3 women have been arrested. Action has been taken against 23 Bangladeshis within a month.
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। बीते एक महीने में पुलिस ने कुल २३ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें देह व्यापार में शामिल महिलाएं और अन्य लोग भी शामिल हैं।शहर पुलिस के मुताबिक हनुमान टेकड़ी स्थित देह व्यापार क्षेत्र से पुलिस ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया। इनमें रोज़ी होवी गायन (३३), बेगम आसमा मोसम्मद (४३) और रशीदा हनीफ खलीफा (४०) शामिल हैं। वहीं, रविवार को पुलिस के कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान कामतघर हनुमान नगर से शाहीद अब्दुल कलाम अंसारी नामक एक बांग्लादेशी नागरिक को भी हिरासत में लिया गया। बांग्लादेश में आर्थिक तंगी, बेरोजगारी और अशिक्षा के कारण वहां के नागरिक अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे हैं। दलालों की मदद से ये लोग बिना पासपोर्ट और वीजा के छुपे रास्तों से देश में घुसते हैं। भिवंडी जैसे इलाकों में ये लोग भारी मजदूरी, प्लंबिंग, डाइंग और सायजिंग के काम में संलग्न रहते हैं। दलालों की सहायता से इन बांग्लादेशियों को भारत में नकली आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज भी उपलब्ध कराए जाते हैं.खासकर बार में काम करने वाली महिलाओं से दलाल दस से पन्द्रह हजार रुपये तक वसूलते हैं । पिछले एक साल में १३ बंगलादेशियों को गिरफ्तार किया है। जबकि केवल दिसंबर २०२४ मेंं २३ बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से अधिकांश मजदूरी, प्लंबिंग और देह व्यापार में लिप्त पाए गए। भिवंडी के डीसीपी मोहन दहिकर ने कहा कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गिरफ्तार लोगों का रिकॉर्ड खंगाला जाए और उनकी संलिप्तता किसी देशविरोधी गतिविधि में तो नहीं है। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत २-३ महीने या कभी-कभी एक साल तक हिरासत में रखा जाता है। इसके बाद उन्हें पश्चिम बंगाल के भारत-बांग्लादेश सीमा पर निर्वासित कर दिया जाता है।