राजस्थान : जोधपुर में एक बोरवेल से निकली आग, मौके पर पुलिस बल तैनात

[ad_1]

जोधपुर, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील के तालो का बेरा में एक बोरवेल से गैस निकलने से ग्रामीणों में कौतुहल बना हुआ है। यहां गैस की गंध आने पर माचिस की तिली लगाकर देखी गई तो गैस ने हवा में आग पकड़ ली।

तालो का बेरा में अन्नाराम देवड़ा का खेत है। उनके खेत में करीब डेढ़ दशक पुराना बोरवेल है, जो काफी समय से बंद पड़ा था। कुछ दिन पहले इस बोरवेल को फिर से खोला गया।

इस दौरान बोरवेल के अंदर से गैस की गंध बाहर आने लगी। इस बात की पुष्टि करने के लिए कि अंदर गैस है या कुछ और माचिस की तिली जलाई तो गैस ने आग पकड़ ली। यह देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। अब इसका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि जैसलमेर के बाद अब जोधपुर के बावड़ी उपखंड में बोरवेल से गैस निकालने का मामला सामने आया है। आला अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। बावड़ी में कोई पुराना बोरवेल था जो 20-25 साल से बंद था।

जब उसे खोला गया तो उसके अंदर से ज्वलनशील गैस निकालने की बात सामने आई जिसके बाद प्रशासन की तरफ से उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) को घटनास्थल पर भेजा गया और वहां पर बोरवेल बंद करवाया गया। वहां पुलिस बल को तैनात किया गया है। पेट्रोलियम एक्सपर्ट को मौके पर भेजा गया है, जिससे इसकी जांच हो सके। इस मामले में जो रिपोर्ट सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

–आईएएनएस

एकेएस/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button