तीन तडीपार,एक संदिग्ध और एक युवक धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार
Three fugitives, one suspect and one youth arrested with sharp weapons
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – नए साल के जश्न को देखते हुए भिवंडी पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए बीते दो दिनों में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन तड़ीपार अपराधियों, एक संदिग्ध व्यक्ति और एक युवक को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह पुलिस की चौकसी और तत्परता का परिणाम है, जिसने किसी भी अप्रिय घटना को टाल दिया।पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस ने शिवाजी नगर, अंजूर फाटा निवासी अनिल किसन चव्हाण को गिरफ्तार किया। अनिल को दो साल के लिए क्षेत्र से तड़ीपार किया गया था, लेकिन उसने बिना अनुमति के इलाके में प्रवेश किया। इसी तरह भिवंडी शहर पुलिस ने नवी बस्ती निवासी असलम अब्दुल खालीद मोमिन और जैतून पुरा निवासी इजाज उर्फ इज्जू अख्तर को हिरासत में लिया। दोनों को पहले ही तड़ीपार किया गया था, लेकिन वे चुपके से इलाके में लौट आए। पुलिस ने कशेली गांव निवासी लक्ष्मण सुरेश शिवसरन को पदमा नगर के एक बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। पुलिस के मुताबिक, लक्ष्मण अंधेरे में छिपकर किसी अपराध को अंजाम देने की तैयारी में था। शांतिनगर क्षेत्र में स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल के सामने से भिवंडी क्राइम ब्रांच ने आबीद अकरम अंसारी को एक धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को शक है कि वह किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में था। भिवंडी पुलिस ने इन गिरफ्तारियों के जरिए स्पष्ट कर दिया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती से काम किया जाएगा। तड़ीपार बदमाशों और संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नजर बनी हुई है।