Azamgarh :बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित अस्पताल को अधीक्षक ने किया सील
बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित अस्पताल को अधीक्षक ने किया सील
हिन्द एकता टाइम्स की खबर का असर
रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज (आजमगढ़)
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन के झोलाछाप चिकित्सक द्वारा संचालित किये जा रहे देवपाली अस्पताल को शनिवार की दोपहर स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा० योगेश कुमार गौतम ने सील कर अग्रिम कार्रवाई हेतु रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दिया ।
उक्त अस्पताल कई वर्षों से संचालित था जिसके संबंध में स्थानीय लोगों व पीड़ित मरीजों के तीमारदारों ने कई बार मुख्य चिकित्साधिकारी से शिकायत किया । शिकायतों का संज्ञान लेते हुए गत 18 सितंबर को सहायक चिकित्सा अधिकारी डा० अरविंद चौधरी ने उक्त अस्पताल पर पहुंच कर जांच किया तो शिकायत सही पायी गयी । मौके पर 11 मरीज भर्ती पाए गए । अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं था । कोई योग्य चिकित्सक भी मौके पर नहीं मिला । जांच अधिकारी द्वारा संचालक को पांच दिन के अंदर स्पष्टीकरण देनें अथवा अस्पताल को बंद करने या रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया था । किंतु संचालक द्वारा कोई स्पष्टीकरण न देकर धड़ल्ले से अस्पताल चलाया जा रहा था । शुक्रवार को पुनः सहायक चिकित्सा अधिकारी डा० उमाशरण पांडेय स्थानीय चिकित्सा अधीक्षक के साथ मौके पर पहुंचे तो अस्पताल संचालक गेट के अंदर व बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया । जांच टीम अस्पताल के मुख्य गेट पर नोटिस चस्पा कर वापस चली गई । किंतु यह चर्चा का विषय रहा की घंटा भर पहले जहां मरीज और तीमदारों की भीड़ थी आखिर वह कुछ ही पलों में कहां गायब हो गयी । इस दौरान जांच अधिकारियों और वहां मौजूद लोगों के शक की निगाहें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारीयों की मिलीभगत की तरफ इशारा कर रही थीं । शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को अस्पताल का निरीक्षण कर सील करने व रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया । जिसके अनुपालन में अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अस्पताल के दो वार्ड, एक ओ.टी. तथा मेडिकल स्टोर सहित चार कमरों को सील कर दिया ।
इस संबंध में अधीक्षक डा० योगेश कुमार गौतम ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर अस्पताल के चार कमरों को सील किया गया है । अस्पताल संचाल मौके पर नहीं मिला । रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजी जा रही है ।