आजमगढ़:अंतर्जनपदी पशु तस्कर गिरोह का भंडाफोड़,दो अवैध तमन्चा व कारतूस व एक राशि बछड़ा, पांbच मोबाईल फोन, लगभग 01 लाख, के तीन पशुतस्कर गिरफ्तार

आजमगढ़ शहर कोतवाली व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय 03 पशुतस्कर गिरफ्तार; 02 अवैध तमन्चा व कारतूस व 01 राशि बछड़ा, 05 मोबाईल फोन, लगभग 01 लाख रूपया नगद बरामद, शहर कोतवाली पर वादी मुकदमा मनीष प्रजापती पुत्र स्व0 इनदल प्रजापति निवासी हराइया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ ने लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 09.01.2024 को मै अपना भैंस व दो पड़िया, बैदोर में बांधकर घर मे सोने चला गया था, सुबह उठा तो देखा  कि मेरी एक भैस व दो पडिया, बेदोर मे नही थी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 25/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, शुक्रवार  को उ0नि0 उमेश चन्द्र यादव मय हमराह व स्वाट प्रभारी द्वितीय श्रीप्रकाश शुक्ला मय टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त 1. आदिल पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र 22 वर्ष, 2. मो0 अकरम पुत्र समसुद्दीन निवासी पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र 29 वर्ष, 3. सलमान उर्फ मो0 सैफ पुत्र नसरुद्दीन निवासी जहांगीरपट्टी थाना सरपतहां जनपद जौनपुर उम्र 22 वर्ष को समय 21.45 बजे बड़ी हरैया पुल से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02  अवैध तमन्चा 315 बोर व 04  जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 राशि बछड़ा , 5 मोबाईल फोन व 99900 रूपया बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर 1.मु0अ0सं0 227/24 धारा 3/25 शस्त्र अधि, 2-मु0अ0सं0 228/24 धारा 3/ 25 शस्त्र अधि, 3-मु0अ0सं0 229/24 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि व 11 पशु क्रुरता अधि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0 227/24 धारा 3/25 शस्त्र अधि. थाना कोतवाली आजमगढ़।
2-मु0अ0सं0 228/24 धारा 3/ 25 शस्त्र अधि. थाना कोतवाली आजमगढ़
3-मु0अ0सं0 229/24 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि व 11 पशु क्रुरता अधि. थाना कोतवाली आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त-

1. आदिल पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र 22 वर्ष,

2. मो0 अकरम पुत्र समसुद्दीन निवासी पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र 29 वर्ष,

3. सलमान उर्फ मो0 सैफ पुत्र नसरुद्दीन निवासी जहांगीरपट्टी थाना सरपतहां जनपद जौनपुर उम्र 22 वर्ष

1-   02  अवैध तमन्चा 315 बोर व 04  जिन्दा कारतूस 315 बोर
2-   01 राशि बछड़ा, 5 मोबाईल व 99900 रूपया बरामद किया गया,गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि साहब हमलोग दिनांक 09.01.24 को अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर छोटी हर्रैया से एक भैंस व दो पाड़ी की चोरी किये थे जिसको हम लोग बेच दिए थे जिसका बचा  पैसा गिरफ्तारी के समय हम लोगों के पास से बरामद हुआ तथा घटना करते समय लोगों को डराने  के लिए आदिल व अकरम अपने पास कट्टा व कारतूस रखे थे। जो बरामद हुआ है।

Related Articles

Back to top button