वर्चस की जंग में बमबाजी,इंस्पेक्टर का बेटा फरार सिपाही का भाई अस्पताल में

रिपोर्ट: मोहम्मद राजिक शेख

The perpetrators of the bombing and firing near Peel Kothi in Civil Lines police station area of ​​Moradabad late Friday night have been identified. In this incident, the son of the Inspector and Head Constable had joined hands with his colleagues to attack Vishnu of the other party.This incident was the result of a war of supremacy. SP City Akhilesh Bhadoria arrested Deepak alias Dipu Yadav, Lalit and Arjun Bora, residents of Police Line. The three have been sent to jail by the police, while the main accused in the incident, the inspector’s son Arjun alias Sunny, is still absconding. Police are looking for him.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पील कोठी के पास शुक्रवार देर रात हुई बमबाजी और फायरिंग करने वालों का पता चल गया है। इस घटना में इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष के विष्णु के ऊपर हमला किया था।ये घटना वर्चस्व के जंग का परिणाम थी। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने पुलिस लाइन निवासी दीपक उर्फ दीपू यादव, ललित और अर्जुन बोरा को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा कर दिया। तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है, जबकि वारदात का मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर का बेटा अर्जुन उर्फ सन्नी अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ अर्पित कपूर ने सिविल लाइंस थाने पर रविवार को बमबाजी की घटना का सिलसिलेवार खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि मझोला के कांशीराम नगर सीएल गुप्ता बाग निवासी ललित सागर शुक्रवार रात पुलिस लाइन निवासी अपने साथी दीपक उर्फ दीपू, अर्जुन उर्फ सन्नी गुर्जर और सिविल लाइंस के रेलवे हरथला कॉलोनी निवासी अर्जुन बोरा और अन्य दोस्तों के साथ चार बाइकों पर रेलवे हरथला कॉलोनी में अपना जन्मदिन मनाने गया था। उधर नागफनी के बंगला गांव निवासी विष्णु अपने साथी बॉबी का जन्मदिन मनाने कटघर के रामपुर दोराहा स्थित होटल में गया था।लोग सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पीली कोठी के आगे मॉडल शॉप के पास पहुंचे तभी पुलिस लाइन में रहने वाला अमरोहा क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर राजपाल सिंह का बेटा अर्जुन उर्फ सन्नी गुर्जर, संभल में तैनात हेड कांस्टेबल राजेश सिंह का बेटा दीपक उर्फ दीपू यादव, सहारनपुर में तैनात सिपाही का भाई पीयूष, ललित आदि भी वहां पहुंच गए। विष्णु को देखते ही सभी ने घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों ने देशी बम से भी हमला किया। जिसमें विष्णु घायल हो गया। हमले के दौरान ही बमबाजी में पीयूष और ललित भी घायल हो गए घटना में विष्णु के चाचा लोकेश की तहरीर पर चार नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शनिवार को ही केस दर्ज कर लिया गया था। इनमें से नामजद आरोपी दीपक उर्फ दीपू, ललित और विवेचना के दौरान प्रकाश में आए आरोपी अर्जुन बोरा निवासी रेलवे हरथला कालोनी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 12 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक चाकू जब्त किया है। तीनों को जेल भेजा है इंस्पेक्टर का बेटा फरार सिपाही का भाई अस्पताल में फायरिंग और बमबाजी का मुख्य आरोपी अमरोहा क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर राजपाल सिंह का बेटा अर्जुन उर्फ सन्नी गुर्जर है। पुलिस के अनुसार उसकी वर्चस्व को लेकर विष्णु और उसके साथियों से रंजिश चल रही है। रंजिश में सन्नी ने योजनाबद्ध तरीके से साथियों के साथ हमला किया। हालांकि हमले में उसके ही साथी व सिपाही के भाई पीयूष के हाथ का पंजा उड़ गया। घायल पीयूष का उपचार जारी है। ठीक होने के बाद गिरफ्तारी होगी। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।The main accused in the firing and bombing is Arjun alias Sunny Gurjar, son of Inspector Rajpal Singh posted in Amroha Crime Branch. According to police, there is a feud with Vishnu and his associates over his dominance. In the feud, Sunny attacked with his comrades in a planned manner. However, his colleague and brother of the constable Piyush lost his claw in the attack. The injured Piyush is undergoing treatment. Arrest will be made after recovery. SP City Akhilesh Bhadoria said the accused would be arrested soon.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button