Up news:बेटे को मोबाइल खरीदने से मना करने पर बेटे ने धारदार हथियार से पिता की की हत्या
रिपोर्ट: मोहम्मद राजिक शेख
UP के श्रावस्ती जिले के थाना गिलौला के हड्डीला मनसुख गांव में आज एक ऐसा मामला सामने आया जहां पिता के बेटे को मोबाइल खरीदकर देने से मना करने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी।मोबाइल न मिल पाने से झुंझलाये बेटे ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर अपने पिता की हत्या (Murder) कर दी।सूत्रों के अनुआर श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना अंतर्गत हड्डिला मनसुख गांव निवासी अलखराम (60) के बेटे शुभम ने रविवार शाम को अपना मोबाइल तोड़ दिया।(Sravasti district police station Gilaula Haddila Mansukh village today a case came out where the father’s son refused to buy a mobile phone to pay the price of death According to sources, Shubham, son of Alkram, 60, a resident of Haddila Mansukh village under Gilaula police station in Sravasti district, broke his mobile phone on Sunday evening. Monday morning, he insisted on buying a new mobile from his father. His father refused to buy the mobile saying he did not have the money. This angered Shubham, he attacked his father with a sharp weapon. The father was seriously injured in the son’s attack and fell to the ground. The family members admitted him to the community health centre. The elderly man was referred to Medical College Bahraich after his condition became critical. Dr Ankit Tripathi, a doctor at the medical college, said the elderly man was referred to Lucknow after receiving first aid) सुबह का पिता से नया मोबाइल खरीदने की जिद करने लगा।पिता अलखराम ने रुपए न होने की बाद कहते हुए मोबाइल खरीदने से इनकार कर दिया। इससे शुभम नाराज हो गया, उसने पिता पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बेटे के ऐसे अक्समात हमले में पिता गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया।परिवार के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया।मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉक्टर अंकित त्रिपाठी ने बताया कि वृद्ध की हालत में सुधार न होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।