सैफ अली खान अटैक : फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत जुटाकर हुई रवाना

[ad_1]

मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच में मुंबई पुलिस जुट गई है। पुलिस ने अभिनेता के घर में काम करने वाले दो महिलाओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। इसमें से एक महिला को छोड़ दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत एकत्रित कर रवाना हो चुकी है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है। इस संबंध में डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि हम इस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमें रात लगभग दो बजे सूचना मिली थी कि एक चोर ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया, इसके बाद हम फौरन मौके पर पहुंचे। सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। लेकिन, अभिनेता फिलहाल अस्पताल में ही उपचाराधीन हैं।

उधर, सैफ की सर्जरी सफल हो गई। इस पर अभिनेता की टीम ने डॉक्टरों का शुक्रिया किया। इसके अलावा, उन सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा किया, जो एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे।

वहीं, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान अपने पिता सैफ अली खान से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मीडिया ने भी उनसे मामले के संबंध में कई सवाल पूछना चाहा। लेकिन, उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। इसके बाद करीना कपूर भी सैफ अली खान से मिलने अस्पताल पहुंचीं।

इसके साथ ही करीना की एक टीम ने बयान जारी कर सैफ अली खान के प्रशंसकों से अपील की है कि वो धैर्य बनाकर रखें और इस घटना के संबंध में किसी भी प्रकार की अटकलों पर ध्यान ना दें।

उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि इस घटना के संबंध में किसी भी प्रकार के अटकलों को हवा ना दें। फिलहाल, परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने हमें आश्वस्त किया है कि इस घटना की जांच की जा रही है।

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button