जबलपुर:मरही माता की निकली पालकी यात्रा,भक्तों की मनोकामना पूर्ण, करती है माता,15 वर्षों से लगातार हो रहा आयोजन
Marhi Mata's Palki Yatra started, Mata fulfils the wishes of the devotees, this event is being organized continuously for 15 years
जबलपुर:चैत्र नवरात्र में आदिशक्ति मां की आराधना में संस्कारधानी वासी लीन हो गए हैं। शहर के विभिन्न मंदिरों में प्रतिदिन आयोजन हो रहे हैं। गुरुवार को अनेक स्थानों पर माता की पालकी यात्रा निकाली गई। इसी क्रम में नौदरा ब्रिज स्थित गौंड कालीन सिद्ध पीठ
मरही माता मंदिर में आरती के बाद विशाल जुलूस निकाला गया। जो शहर के नगर निगम तीन पट्टी और अन्य स्थानें होकर वापस अपने स्थान पहुंचे पांडा भानु सिंह के पिता शंकर सिंह राजपूत ने बताया बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल होते हैं और माता का आशीर्वाद लेते हैं
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट