मऊ के घोसी कोतवाली के पिडवल मोड़ से बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रही महिला से छिनैती
पिडवल मोड़ से रुपए निकालने के बाद उचक्कागिरी कि शिकार महिला।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:घोसी कोतवाली क् के पीढ़वल मोड़ से सटे दक्षिण बुधवार की दोपहर में महिला के साथ हुए चालीस हजार रुपये की छिनैती के मामले में घोसी कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात्रि में महिला की तहरीर पर अज्ञात दो बदमाशों के विरुद्ध छीनैती का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
कोपागंज थाने के खुनशेखपूर निवासी फेकुई देवी चौहान घोसी कोतवाली के पीढ़वल मोड़ स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में जरूरत के लिए रुपये निकालने पहुची।जब वह बुधवार की दोपहर आकर सम्बंधित लिपिक को विड्राल फार्म भर कर अंगूठा लगा कर दिया।जिसपर सम्बंधित लिपिक ने दो लोगो से पहचान कराने की बात कही।जिसपर फेकुनी देवी चौहान ने बैंक में मौजूद लोगों से विड्राल फार्म पर पहचान कराकर दे दिया।रु40 हजार प्राप्त कर और रुपये को झोले में रख कर एक बजे अपने घर के लिए जा रही थी कि अभी पीढ़वल मोड़ से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पम्प के पास ही पहुंची थी कि एक मोटर साईकिल पर सवार दो बदमाशों ने आकर महिला से कहा कि अभी आप ने बैंक से रु 40हजार निकाला है।तुम्हारे रुपये कम मिले हैं।जब फेकुनी देवी चौहान उनके झांसे में आकर रुपये गिनने के उद्देश्य से झोला को के अंदर से रुपए को निकालने के प्रयास करते ही मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति झपट्टा मारकर झोले को छिन कर मऊ की तरफ भाग निकला।जबतक महिला शोर मचाती तब तक बदमाश पैसे लेकर फरार हो गये। इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने फेकुई देवी की तहरीर पर बुधवार की देर रात्रि में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध छीनैती का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।