बालविकास पुष्टाहार कई महीनों से न मिलने पर महिलाओं ने बच्चों को साथ लेकर किया विरोध प्रदर्शन

Women protested along with their children after not getting Balvikas Poshan for many months

अहरौला/आजमगढ़।क्षेत्र के मड़ना मुबारकपुर गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्र पर गांव की महिलाओं ने अपने पांच साल के बच्चों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। गांव की महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव की आंगनबाड़ी सहायिका पुनीता यादव है गर्भवती महिलाओं और पांच साल के बच्चों को आंगनबाड़ी से मिलने बाला पुष्टाहार नहीं दिया जाता है अपने कुछ खास लोगों को देकर वाकी लोगों को वापस लौटा दिया जाता है ऊपर से अभद्र भाषा में बात की जाती है ग्रामीणों ने कहा कि 1076 पर शिकायत दर्ज कराई गई है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में सलमान,प्रमिला,रिजवाना,अमरावती कमरूनिशा,निशा,सलोनी,अनिल यादव,विवेक यादव,राम अचल यादव, आदि लोग मौजूद रहे।। फोटो मेल पर।इस संबंध में सीडीपीओ मो.जुनैद का कहना है की जनवरी फरवरी का पुष्टाहार वितरण हुआ है मार्च का उठान हुआ है सभी आंगनबाड़ीयों को सख्त निर्देश है कि शत् प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button