Azamgarh:विद्यालय से सामान चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

विद्यालय से सामान चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 


रिपोर्ट राकेश श्रीवास्तव
आवेदक वीरेन्द्र कुमार राय पुत्र स्व0 रमाशंकर राय प्रधान लिपिक राष्ट्रीय इण्टर कालेज तहबरपुर ग्राम तहबरपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ बहमराह विक्की राय पुत्र लोकेन्द्र राय सा0 तहबरपुर थाना तहबरपुर आजमगढ़ व एक व्यक्ति चोरी से सम्बन्धित धन्जू गौड़ पुत्र जोखन ग्राम तहबरपुर जनपद आजमगढ़ मय चोरी के सामान पाइप (प्लास्टिक) एक लेंथ, एक तसला, एक दुरमुस तथा एक फर्नीचर का टुकड़ा के साथ थाना तहबरपुर पर लिखित तहरीर दिया कि दिनाक- 12.09.2024 को समय करीब 19.30 बजे विद्यालय रा0इ0का0 तहबरपुर आजमगढ़ मे से पाइप(प्लास्टिक) एक लेंथ एक तसला, एक दुरमुस तथा एक फर्नीचर का टुकड़ा को धन्जू गौड़ पुत्र जोखन गौड़ ग्रा0 तहबरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा चोरी कर लिया गया तथा आस-पास के लोगो द्वारा धन्जू उपरोक्त को मय समान पकड लिया गया। के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 196/24 धारा 305,317(2) बीएनएस बनाम 1.धन्जू गौड़ पुत्र जोखन गोड निवासी ग्रा0 तहबरपुर थाना-तहबरपुर जनपद-आजमगढ़ पंजीकृत कर दिनांक-12.09.2024 को उ0नि0 लोकेशमणि त्रिपाठी मय हमराह द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Related Articles

Back to top button