आजमगढ़:राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए स्वतःआवेदन कर सकते हैं-जिला विद्यालय निरीक्षक
आजमगढ़ जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मनोज कुमार मिश्रा ने बताया है कि वर्ष 2023 राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के चयन हेतु संयुक्त सचिव (ई०ई०आई०) भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शास्त्री भवन, नई दिल्ली, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार-2023 हेतु भारत सरकार के पोर्टल https://nationalawardstoteacher.education.gov.in पर स्वतः नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन/अपलोड करने की निर्धारित तिथि 23 जून 2023 से 15 जुलाई 2023 है।
उक्त के क्रम में जनपद के राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्त विहीन विद्यालय/केन्द्रीय विद्यालय/सी०बी०एस०ई०बोर्ड/जवाहर नवोदय विद्यालय/सैनिक स्कूल/अटोमिक एनर्जी एजुकेशन सोसायटी/एकलव्य मॉडल रेसीडेन्टयिल स्कूल के पात्र/इच्छूक अध्यापक सरकार के पोर्टल https://nationalawardstoteacher.education.gov.in पर वर्ष 2023 राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार हेतु स्वतः नामांकन कर सकते हैं।