फंदे से लटकता मिला महिला का लाश

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

सहतवार। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेऊर में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। अभी मामले में तहरीर नहीं दी गई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

बेऊर निवासी दुर्गावती उर्फ बेबी (34) पत्नी अखिलेश वर्मा का शव अपने घर में फंदे से लटका हुआ मिला। उस समय अखिलेश केवरा मंडी में सब्जी बेचने गया था। 10.30 बजे के करीब घर आया तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है। दरवाजा पीटने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। तब तक आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। इसी बीच किसी ने सहतवार पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। दुर्गावती के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।

थानाध्यक्ष विकास चंद पांडेय का कहना है कि इस बारे में कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम की जो रिपोर्ट आएगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों के अनुसार अखिलेश वर्मा के नशे की लत के वजह से दुर्गावती देवी से पैसे को लेकर झगड़ा होता रहता था। दुर्गावती देवी भी मेहनत मजदूरी कर अपने दो बच्चों का पालन पोषण करती थी।

Related Articles

Back to top button