Azamgarh :चोरी गये पम्पसेट आदि सामान के साथ एक गिरफ्तार
चोरी गये पम्पसेट आदि सामान के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
रौनापार थाने की पुलिस ने चोरी गये पम्पसेट आदि सामान के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादी माला पटेल पुत्र छबिलाल पटेल निवासी सपहा पाठक थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के लिखित प्रार्थना पत्र कि दिनांक 14.04.25 की रात्रि में खेत में लगे पम्पीसेट वाले घर का ताला तोड़ कर प्रतिवादीगण 1- मनोज पुत्र तिरथ 2-गोलू पुत्र हरेन्द्र 3- किशन पुत्र दुर्गेश 4- वाहिद पुत्र बफाती निवासीगण भैसाड़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा पम्पीसेट मय सामान चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दिया गया जिस पर थाना स्थानीय पर दिनांक 23.04.25 को मु0अ0सं0 140/25 धारा 305/331(4) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 सुमित सिंह द्वारा प्रचलित है।
दौराने विवेचना अभियुक्त 1-किशन पुत्र दुर्गेश 2-वाहिद पुत्र बफाती निवासीगण भैसाड़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को दिनांक 23.04.25 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा अभियुक्त 3- मनोज पुत्र तिरथ निवासी भैसाड़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को आज दिनांक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तारी का विवरण –*
आज दिनांक- 08.05.2025 को उ0नि0 श्री सुमित सिंह, उ0नि0 मधुसूदन मिश्र मय हमराह द्वारा ग्राम रोहुवार से मुकदमा उपरोक्त मे नामजद वांछित अभियुक्त मनोज पुत्र तिरथ निवासी ग्राम भैसाड़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को समय करीब 05.50 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गोलू पुत्र हरेन्द्र निवासी भैसाड़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ बादस्तूर फरार चल रहा है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 140/25 मे धारा 317(2)/3(5) बीएनएस की बढोतरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
।