आजमगढ़ के गंभीरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चार आरोपी गिरफ्तार,गांजा बरामद
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के गम्भीरपुर थाने की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,गैगेस्टर एक्ट में वांछित चार अभियुक्त गिरफ्तार, गाँजा बरामद कर जेल भेज दिया, 17.09.2023 को प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ द्वारा ग्राम मगराँवा इश्लामपुर के ताबिस पुत्र सालिम निवासी ग्राम इश्लामपुरा मगराँवा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ का एक सुसंगठित नाजायज गिरोह है। इस गैंग के सक्रिय सदस्य इश्तेयाक पुत्र तैयब 2- अबू फैज पुत्र मुहम्मद युनुस 3- अरमान पुत्र अल्ताफ, शमशीर पुत्र शाह आलम निवासीगण इश्लामपुरा मंगरावा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ हैं। ये शातिर किस्म के अपराधी हैं, ताबिस उपरोक्त अपने उक्त सदस्यों के साथ मिलकर सतत रूप से असामाजिक कार्यों मे संलिप्त रहता है तथा अपने सदस्यों की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ा घटा कर विभिन्न अपराध कारित करके अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ हेतु अपराधों को करने का अभ्यस्त अपराधी है । इनके आपराधिक कृत्य से जनता में भय व आतंक का माहौल बना हुआ है । इसके तथा इसके गैंग के सदस्यों के विरूद्ध जनता का कोई भी व्यक्ति थाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखाने तथा माननीय न्यायालय में गवाही देने का साहस नही कर पाता है । थाना स्थानीय के अभिलेखो के अवलोकन से अभियुक्तगण उपरोक्त के बिरूद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 106/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व मु.अ.सं.107/23 धारा 307/34 भादवि बनाम ताबिस उपरोक्त आदि पंजीकृत है अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध गैगचार्ट तैयार कर श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ महोदय द्वारा गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 313/2023 धारा 3(1) यू.पी. गैगेस्टर एक्ट पंजीकृत कराया गया है। मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक स्वतन्त्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुको 1- अरमान(24) पुत्र अल्ताफ अहमद निवासी मंगरावां (इस्लामपुरा),ताबिस (21)पुत्र सालिम निवासी मंगरावां (इस्लामपुरा),अबू फैज(32) पुत्र यूनुस उर्फ यूसुफ निवासी मंगरावां (इस्लामपुरा) को गौरी रोड से गिरफ्तार किया गया। तथा एक अन्य वांछित अभियुक्त इश्तेयाक पुत्र तैयब निवासी ग्राम मंगरावा (इसलामपुरा)इस समय मगराँवा रायपुर हरिजन बस्ती पुलिया के पास नाजायज गाँजा किसी को बेचने के लिये लेकर खड़ा है इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर अभियुक्त इश्तेयाक उपरोक्त को मगराँवा रायपुर हरिजन बस्ती पुलिया से 1 किलो 800 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक इश्तेयाक के विरुध थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 315/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
थाना प्रभारी निरीक्षक स्वतन्त्र कुमार सिंह,व.उ.नि. मदन कुमार गुप्ता,का. कुन्दन कुमार, कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव, कांस्टेबल कमलेश कुमार,कांस्टेबल देवव्रत यादव थे