अंबिका सेवा संस्थान में डॉक्टर शरद कुमार मिश्रा को क्या सम्मानित
आजमगढ़:अंबिका सेवा संस्थान के प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने , आजमगढ़ शहर के स्वभाव के सरल मृदभाषी नाक कान गला के वरिष्ठ , डॉक्टर शरद कुमार मिश्रा , को उनके अस्पताल पर शाम को, मुलाकात कर सम्माणपत्र , अंग वस्त्र रूपी, पट्टा भेट में दिया, संबंध में संस्था के प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर शरद कुमार मिश्रा जनपद में कहीं भी निशुल्क चिकित्सा सिविल का आयोजन होता है तो उसमें अपनी निजी कार्यक्रमों को छोड़कर जानसेवा में जरूर पहुंचते हैं और पूरी तरह निर्वहन् करते हैं , संस्था लगातार ऐसे समाजसेवियों को सम्मानित कर उनके हौसलों को बढ़ाने का काम करती है अंबिका सेवा संस्थान द्वारा हाल ही में बिंद्रा बाजार में बड़े पैमाने पर निशुल्क चिकित्सा , शिविर लगाया था जीस पर जनपद से लेकर अन्य जनपदों के डॉक्टर उपस्थिति रहे,