घोसी तहसील में लेखपालो ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम अभिषेक गोस्वामी को मांगो से संबोधित ज्ञापन सौप कर कार्य वाही की मांग किया
In Ghosi Tehsil, the Lekhpals staged a sit-in protest and handed over a memorandum addressed to SDM Abhishek Goswami demanding action.
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
लेखपाल संघ घोसी के अध्यक्ष अरविंद पांडेय की अध्यक्षता में लेखापलो ने कार्य बहिष्कार के साथ धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद एसडीएम के नाम संबोधित ज्ञापन को सौपा।
अध्यक्ष अरविंद पांडेय एवं मंत्री रवि कुमार ने कहा कि एंटी करप्शन/विजीलेंस टीम के लोग गलत ढंग से ट्रेप की कार्यवाही कर फसा रहे हैं। यह सरासर गलत है। लेखपाल संघ गलत व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही का विरोधी नहीं है। परंतु टार्गेट कार्यवाही का हर अस्तर पर विरोध होगा। सरकार से मांग है कि हम लोगों की मांगो पर विचार करते हुए कार्यवाही की किया जाय।इस अवसर पर अध्यक्ष अरविंद पांडेय, रवि कुमार, कमलेश, शेषनाथ चौहान, राजेश यादव, पंकज चौहान,शैलेंद्र चौहान,रामपाल बहादुर सिंह, हेमंत सोनकर, शरद चौधरी, रानू बर्नवाल आदि लेखपाल उपस्थित रहे।