Azamgarh news:भ्रष्टाचार जीरो नीति वाली योगी सरकार को ग्राम पंचायत फुलाइच के मनरेगा अभियंता व ग्राम सचिव दे रहे हैं चुनौती
रिपोर्ट:एस एन तिवारी
बोगरिया\आजमगढ़ उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री हैं उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि भ्रष्टाचार जीरो हो लेकिन विकासखंड मेहनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलाइच में मनरेगा अभियंता कमलेश यादव व ग्राम सचिव रविंद्र यादव उत्तर प्रदेश सरकार को ही चुनौती दे रहे हैं दरअसल ग्राम पंचायत फुलाइच में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान शिवानंद यादव के द्वारा मनरेगा अभियंता व ग्राम सचिव के मिली भगत से शासकीय धन का गमन किया जा रहा है,ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा के तहत काम में मौके पर कम मजदूर काम करते हैं लेकिन मास्टर रोल में फर्जी अटेंडेंस की उपस्थिति दिखाकर जो मौके पर कभी काम नहीं करते हैं उनके खाते में पैसा डालकर शासकीय धन का गमन किया जाता है वही ग्राम पंचायत भवन में सामग्री के नाम पर लगभग 2 लाख का पेमेंट किया गया है जबकि पंचायत भवन में कोई सामान नहीं है और नहीं कभी ग्राम पंचायत भवन खोला जाता है संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि हमारे पास फोटो व वीडियो प्रूफ के रूप में है ग्रामीणों के द्वारा कहा गया कि इस संबंध में कई बार समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुआ है ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर जिलाअधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज को ज्ञापन दिया , ग्रामीणों ने कहा इस मामले की जांच अगर सही से नहीं हुई तो शांतिपूर्वक विकासखंड मेहनगर में धरना भी देंगे।