आजमगढ़ में भी एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य टीम के साथ एक वैश्विक साइकिल यात्रा का हुआ आयोजन

आजमगढ़ के बनकट बाजार स्थित वेदांता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के 50 बच्चों ने किया प्रतिभाग,मुख्य अतिथि ए डी जे धनंजय मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,भारत माता की जय, वंदे मातरम से गूंजा पूरा क्षेत्र

रिपोर्ट राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी/आजमगढ़:पूरे देश के 500 शहरों में साइकिल राइड का आयोजन के साथ ही आजमगढ़ में निफा द्वारा जी 20 लीडरशिप समिट के लिए वसुधैव कुटुम्बकम या “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” थीम के साथ एक वैश्विक विश्वव्यापी साईकिल यात्रा का आयोजन किया गया। यह साईकिल यात्रा लगभग 500 शहरों में एक साथ संपन्न हुई।स्थाई भविष्य के लिए जी 20 मूव फॉर ग्लोबल साईकिल राइड के साथ अपना हाथ बढ़ाते हुए नीमा आजमगढ़ ने वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के साथ बनकट पुलिस चौकी से शुरु करके वेदांता इंटरनेशनल स्कूल तक कुल लगभग 2 किमी तक की सायकिल राइड का आयोजन किया। इस राइड में कुल लगभग 50 बच्चे साईकिल के साथ शामिल हुए। राइड के दौरान सभी भारत माता की जय और वंदेमातरम का उद्घोष कर रहे थे।( Azamgarh: Along with organizing cycle rides in 500 cities across the country, NIFA in Azamgarh organized a global worldwide cycling tour with the theme of Vasudeva Kutumbkam or “One Earth, One Family, One Future” for the G20 Leadership Summit . This cycle ride was held simultaneously in nearly 500 cities. Reaching out with the G20 Move for Global Cycle Ride for a sustainable future, Neema Azamgarh accompanied the children of Vedanta International School starting from Bankat Police Station to Vedanta International School Organized a cycle ride of about 2 km. A total of about 50 children participated in the ride with bicycles. During the ride, everyone was chanting Jai Bharat Mata and Vande Mataram)पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर था। सायकिल राइड का समापन वेदांता इंटरनेशनल स्कूल पर हुआ। वहाँ स्कूल प्रशासन द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार कराया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एडीजे धनंजय मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।सर्वप्रथम आजमगढ़ के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज धनंजय मिश्रा ने सायकिल राइड का उद्धघाटन अपने हरी झंडी दिखाकर किया। अपने संबोधन में एडीजे धनंजय मिश्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोग अपने स्वास्थ्य के साथ ही साथ पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे और उनके अंदर देश प्रेम की भावना विकसित होगी। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर शिव गोविंद सिंह ने कहा कि हमारा विद्यालय ऐसे कार्यक्रम के लिए हमेशा तैयार रहता है, जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो। साथ ही राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो। इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. डी.डी. सिंह ने कहा कि निफा के स्टेट सचिव और स्टेट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दिलीप दूबे के मार्गदर्शन में हम लोगों ने आजमगढ़ में इस सायकिल राइड का आयोजन किया। इस राइड में बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। हम यहाँ से यह संदेश देना चाहते हैं कि जी20 सम्मेलन हमारे देश में होना हम सभी देशवासियों के लिए गौरव का विषय है। अतः हम सभी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करके अपनी वसुधैव कुटुम्बकम की भावना पूरे विश्व में प्रदर्शित करना चाहते हैं।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नीमा अध्यक्ष डॉ. अज़ीम अहमद, बृजेन्द्र पाण्डेय, जगतपाल सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। पूरे राइड के दौरान बनकट पुलिस चौकी इंचार्ज अपनी पूरी टीम के साथ तत्परता से लगे रहे। उन्होंने इस दौरान यातायात को भी सुचारू रखा, जिससे राइड में किसी भी प्रतिभागी को कोई परेशानी नहीं हुई।The whole atmosphere was full of patriotism. The cycle ride concluded at Vedanta International School. There, the school administration provided snacks to all the participants. Afterwards, Chief Guest ADJ Dhananjay Mishra awarded certificates of participation to all the participants. First, Additional District Judge of Azamgarh Dhananjay Mishra inaugurated the cycle ride by showing his green flag. In his address, ADJ Dhananjay Mishra said that such programs would make people aware of their health as well as environment and develop a sense of patriotism in them. Shiv Govind Singh, Managing Director, Vedanta International School, said, “Our school is always ready for such a program that will help the children to develop physically and mentally. Also realize your responsibility towards the nation. Event Coordinator Dr. D.D. “Under the guidance of NIFA State Secretary and State Project Coordinator Dilip Dubey, we organized this cycle ride in Azamgarh. The children participated in this ride with great enthusiasm. We would like to convey the message that the G20 Summit is a matter of pride for all of us. So we all want to showcase our Vasudeva Kutumbkam spirit all over the world by organizing such programs.
At the end of the programme, the Chief Guest was honored with Angavastram and symbol. On this occasion, NEEMA President Dr. Azim Ahmed, Brijendra Pandey, Jagatpal and all the teachers of the school were present. During the entire ride, Bankat police station in-charge with his entire team was on standby. They also kept traffic smooth during the event, causing no problems for any of the participants on the ride.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button