आजमगढ़:तमंचा कारतूस चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गये दो चोर
आजमगढ़:सरायमीर थाने की पुलिस ने चोरी गये वाहन एवं अवैध तमन्चा- कारतूस के साथ दो वाहन चोर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।दिनांक 07.02.2024 को थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ पर वादी मुकदमा कबीर अहमद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी संजरपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 07/02/2024 को वादी मुकदमा आयशा सिद्दका मस्जिद में नमाज अदा करने मोटर साइकिल से गया गया था एव बाहर खडी करके नमाज पढ़ने चला गया वापस आया तो मोटर साइकिल नही था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 56/24 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। शनिवार को उ0नि0 अशोक कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त आनन्द मौर्य पुत्र अशोक मौर्य निवासी ठठेरी बाजार थाना सरायमीर आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष एवं अभियुक्त राकेश पुत्र योगेन्द्र प्रसाद निवासी पुराना थाना थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष को ग्राम छित्तूपट्टी मन्दिर से समय करीब 11.30 बजे गिफ्तार किया गया। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त राकेश के पास से 01 तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त राकेश के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0- 65/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत विवेचना प्रारम्भ किया गया।