पेट्रोल पंप मालिक के साथ मारपीट और आग लगने की धमकी

Petrol pump owner assaulted and threatened with fire

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी नारपोली पुलिस स्टेशन के अंतगत पेट्रोल पंप मालिक के साथ मारपीट कर पेट्रोल पंप में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना कल शाम लगभग सवा ६ बजे दापोडा गजानन पेट्रोल पंप पर हुई है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी द्रविड़ अनंता पाटील और उसके चार साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता स्वप्निल मुरलीधर पिचड़, जो कि पेट्रोल पंप के मालिक ने पुलिस को बताया कि आरोपी द्रविड़ अनंता पाटिल ने अपने ट्रक को पेट्रोल पंप के सामने खड़ा कर रखा था, जिससे ग्राहकों को भारी असुविधा हो रही थी। जब पिचड़ ने ट्रक हटाने का अनुरोध किया, तो द्रविड़ और उसके चार साथियों ने पिचड़ के पेट्रोल पंप पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने पिचड़ के साथ मारपीट की और पेट्रोल पंप में आग लगाने की धमकी देकर इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने द्रविड़ और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। नारपोली पुलिस स्टेशन के निरीक्षक गणेश वडणे ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button