वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना निजामाबाद का किया गया त्रैमासिक निरीक्षण

Under the direction of Senior Superintendent of Police Azamgarh Hemraj Meena, the Circle Officer Sadar conducted the quarterly inspection of Nizamabad Police Station

प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट

निजामाबाद/आजमगढ़।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना निजामाबाद का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर निजामाबाद थाना परिसर की साफ सफाई कई दिन पहले से ही की जा रही थी।थाना परिसर में टेंट और जमीन पर दरी आदि बिछाकर खूबसूरत सजाया गया था।क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल द्वारा थाना निजामाबाद का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले उन्हें सलामी दी गई इसके बाद शस्त्रागार, मालखाना, मैस ,बैरक ,थाना परिसर में दाखिल माल मुकदमाती रखाव का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button